Top News

होशंगाबाद - राठौर क्षत्रिय समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने प्रशांत राठौर


होशंगाबाद - (शेख जावेद) - न्यूज़ टुडेज ट्वेन्टी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है होशंगाबाद से जहाँ,  राठौर क्षत्रिय समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रशांत राठौर को शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है ।


जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष शम्भूदयाल राठौर, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भदौरिया,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज बोराना, प्रदेश संयोजक मनोज  राठौर, की अनुशंसा एवं सहमति से प्रदेश कार्यकारिणी के निम्न पदो का विस्तार किया गया है।


जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शिवपुरी आकाश राठौर,जिला अध्यक्ष गुना हरिओम राठौर, जिला अध्यक्ष ग्वालियर नरसिह राठौर, जिला अध्यक्ष अशोकनगर राकेश राठौर, जिला अध्यक्ष मुरैना संजय राठौर, जिला अध्यक्ष होशंगाबाद प्रशांत राठौर पिता गौरीशंकर  राठौर (होशंगाबाद) को नियुक्त किया गया है ।


लोकप्रिय, शांत और हंसमुख स्वभाव के धनी प्रशांत राठौर को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है । सभी ने उन्हें बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । 








  

न्यूज़ टुडेज ट्वेन्टी फोर के लिए, होशंगाबाद से शेख जावेद की रिपोर्ट

 

कोई टिप्पणी नहीं