Top News

भिण्ड - विवेकानंद जयंती और युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


भिण्ड - (हसरत अली) - न्यूज़ टुडेज ट्वेन्टी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहां, विवेकानंदजयंती एवं युवा दिवस पर विद्यालय में हुए कार्यक्रम सम्पन्न ।


प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक सूर्यनमस्कार, प्राणायाम करवाया गया।


स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व एबं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका विषय पर संगोष्ठी भाषण भी हुए।

राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय क्र 1 में स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती पर प्राचार्य पी एस चौहान की अध्यक्षता व बीईओ भिण्ड उमेश सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में उत्साह उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किये गये।


 कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए और शासन के प्रोटोकॉल के तहत आकाशवाणी से सीधे प्रसारण के साथ 9 से 9.45 तक सामूहिक सूर्यनमस्कार एवम प्राणायाम करवाया गया, जिसमे सूर्यनमस्कार के 12 स्टेप्स के तीन चक्र तथा अनुलोमविलोम,भस्त्रिका, कपालभाती और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास भी करवाया गया। 



वहीँ छात्रो को मानवीय मूल्यों एवं नैतिकता की ओर प्रेरित करने के लिए रामायण-युवा पथ प्रदर्शक पर प्रतियोगिता करवाई गई,जिसमे छात्र संजय दत्त शर्मा प्रथम,अरुण राठौर द्वितीय एवम विशाल शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया, विजेताओ को श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ ओर शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।


  इसी दौरान स्वामी विवेकानंद की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई गयी तथा उन्ही के व्यक्तित्व, कृतित्व विषय पर संगोष्ठी आयोजन भी किया गया। जिसमे शिक्षक सतेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रीति व्यास, यतीन्द्र शर्मा, सीमा सिंह,मधु शर्मा एवम कमलेश कुशवाह ने अपने विचार रखे।

 शिक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने प्राणायाम और योगा विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और सूर्य नमस्कार योगा विशेषज्ञ सुनील कौशल, देवराज ने करवाया।संचालन व आभार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया। 

इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि सूर्यनमस्कार योगा सनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है। इससे शारीरिक, मानसिक और आध्यत्मिक ऊर्जा बढ़ने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। प्रभारी धीरज ने कहा विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। हम सब को उनके विचारों को जीवन मे उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ एनएसएस,एनसीसी केडेट्स एवम स्टॉफ ने सहभागिता की वही व्याख्याता जे एन पाठक, आर वी शर्मा, सतेंद्र सिंह कुशवाह, भारती परिहार,प्रीति व्यास, सतेन्द्र भदौरिया, एनसीसी प्रभारी उपेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,डीके दीक्षित, संजीव  कुशवाह, मधु शर्मा,नीतू सिंह, सीमा सिंह,पंकज शर्मा,मनोज सिंह, एस के जैन, संजीव जैन, विजय रायपुरिया एवम पीटीआई सुरेन्द्र बघेल प्रमुख्य रूप से मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं