Top News

भिण्ड- बेटी बचाओ चौराहे पर सरे राह युवक को मारी गोली


भिण्ड -(हसरत अली) -  मंगलवार देर रात अटेर रोड स्थित नगर के बीचो बीच व्यस्त इलाका, बेटी बचाओ चौराहे के पास बाज़ार से घर लौट ते समय 22 वर्षीय युवक शशिकांत मिश्रा को अज्ञात कार सवार लोगों ने गोली मार दी।

 घटना  8: ३0 की बतायी जा रही है। जहां से आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था मे ग्वालियर किया रैफर। घायल शशिकांत वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व पार्षद मिथिलेश राजू खेरी के भतीजे बताया जा रहा हैं। बरहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


भिंड हसरत अली।

कोई टिप्पणी नहीं