भिण्ड - शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़ी, जांच दल पहुंचा
भिण्ड -(हसरत अली)- मुरैना मेंं शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 2 दर्जन, जांच दल पहुंचा मौके पर, मृतकों को शासन नियम अनुसार दी जाएगी सहायता।
मुरैना में शराब से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है ।बीती रात 3 ओर ग्रामीणों के शव छेरा गांव से मुरैना लाए गए ।चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद तीनों के शव पीएम हाउस भेजे गए हैं। इनमें दो बाल्मीकि समाज तथा एक किरार समाज से हे ।
अभी भी 20 लोग ईलाज रत हें जिनमें से 17 खतरे से बाहर बताये जा रहे हे , जब कि 3 की हालत गंभीर बनी हुई हे । मृतक परिजनों को राज्य शासन के नियम अनुसार सहायता दी जायेगी ।
राज्य से आया तीन सदस्यीय दल मानपुर गांव पहुंच चुका है । विदित हो कि मुरैना में 10 जनवरी की रात शराब पीने से 1 दर्जन से अधिक लोग अचेत हो गए थे । गांव में 11 जनवरी की सुबह केदार जाटव की मौत के बाद हड़कंप मच गया । गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में लोग लाए जाने लगे ओर मौत का सिलसिला आरंभ हुआ जो आज रात तक भी थम नहीं रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं