बैतूल - गुरुद्वारे में अरदास कर विश्वकर्मा मंदिर में मनी लोहड़ी, महिला और पुरुषों ने किया नृत्य
बैतूल -(सचिन जैन)- पंजाब का मुख्य त्योहार लोहड़ी बुधवार रात को सिक्ख समाज ने गंज के विश्वकर्मा मंदिर में मनाया । इस अवसर पर समाज के महिला, पुरुष और बच्चो ने लोहड़ी जलाकर तिल्ली, रेवड़ी और मूंगफली भेंट की है ।
इसके बाद लोहड़ी के आसपास भांगड़ा और गिददा नृत्य भी किया । समाज के हरदीप सिंह बग्गा ने बताया सबसे पहले हजूरी रागी भाई सतनाम सिंह ने पहले गुरुद्वारे में अरदास की । इसके बाद विश्वकर्मा मंदिर के प्रागंण में लोहड़ी जलाई गई ।
कोई टिप्पणी नहीं