रायसेन/ओबेदुल्लागंज- बाॅलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भेल भोपाल ने किया कब्जा
औबेदुल्लागंज (सत्येंद्र पांडे):- नगर के वार्ड नंबर 2 महावीर कॉलोनी में आज नव दुर्गा उत्सव समिति प्रांगण पर वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कालोनी के युवाओं द्वारा करवाया गया।
बाॅलीबॉल टूर्नामेंट में आसपास के क्षेत्र से आठ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में औबेदुल्लागंज,रेलवे भोपाल,भेल भोपाल,रजत नगर भोपाल,मिनाल भोपाल,बरेली, साकेत नगर की टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। उक्त टूर्नामेंट के आयोजन में कालोनी के दीपू परमार,पवन जोत सिंह,गगन सिंह,नवजोत सिंह,सपन श्रीवास्तव,सुधीर द्विवेदी,सतीश गौर,गोलू आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहा।
रविवार को आयोजित इस वालीबॉल टूर्नामेंट में तीन राउंड हुए इसके बाद फाइनल में भेल भोपाल व रजत नगर ने अपनी जगह बनाई, फाइनल में भेल भोपाल की टीम विजेता रही व रजत नगर को उपविजेता पद से संतोष करना पड़ा। मैच के दौरान वीएनएस कालेज का भी सहयोग रहा कालेज के तनवन्त सिंह ,देवेंद्र मरकाम,आलोक सिंह ने मैच में रेफरी की भूमिका में सुचारू रूप से संचालन किया। कालोनी में हुए इस आयोजन की सभी ने प्रशंसा की,सभी ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं