भिण्ड - दुर्घटना में घायल मजदूर परिवार की रोटी बैंक ने संभाली गृहस्ती
भिंड-(हसरत अली)- सरोज नगर इलाके में निवासरत एक गरीब परिवार की गृहस्थी का बोझ रोटी बैंक की टीम उठा रही है। प्रतिमाह की तरह इस महीने भी रोटी बैंक टीम ने 1 महीने का राशन सोमवार को उस परिवार को उपलब्ध कराया। इस मौके पर बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत ,सँदीप सिंह कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित रहे।
बताया गया है कि परिवार के मुखिया राकेश शाक्य,काफी दिन पहले एक एक्सीडेंट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। तब से शरीर गृहस्ती का बोझ उठाने और चलने फिरने से मजबूर थे। इस घटना की सूचना जब रोटी बैंक को मिली तो टीम के लोगों ने उस परिवार को समय रहते ढूंढ निकाला ।तब से रोटी बैंक टीम, परिवार के मुखिया राकेश और उसकी पत्नी व तीन छोटे छोटे बच्चो को आजीविका के साधन पिछले लगभग 5 माह से उपलब्ध कराती चली आ रही है।
इस तरह के नेक कार्य से बैंक टीम के लोगों का स्थानीय लोगों ने सराहनीय कार्य बताया है । इससे बैक टीम में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा है आगे भी हमारी टीम में निरंतर ऐसे ही नेक कार्य करती रहेगी।
भिंड से हसरत अली।
कोई टिप्पणी नहीं