Top News

भिण्ड - ऊमरी क्रिकेट टूर्नामेंट का भिंड विधायक ने किया उद्घाटन


भिण्ड -(हसरत अली)- ऊमरी कस्वे में बुधवार से ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट का शुभारंभ किया। जिसमें विधायक संजीव सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं बल्ला पकड़ क्रिकेट खेलने का लुफ्त उठाया। 
वहीँ स्थानीय विधायक ने अकोड़ा व ऊमरी के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर पर परिचय किया। बाद इसके विधायक ने उमरी और अकोड़ा के बीच खेले जाने वाले उद्घाटन मैच का टॉस कराया। अकोड़ा  टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। विधायक संजीव सिंह दोनों पारियों का मैच पूरे समय तक बैठकर देखा। मैच में ऊमरी ने अकोड़ा को हराया।

 इस बीच फ्रेंड्स क्रिकेट कमेटी ने  विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं आयोजक नीतू यादव ने मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह को स्मृति चिन्ह देकर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। 

इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह के साथ पूर्व पार्षद अजीत भदौरिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  पति सुदीप यादव, जनपद उपाध्यक्ष शिवनारायण उर्फ पप्पू नीतू यादव वीरेंद्र सिंह उर्फ पुनू यादव, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31000 उपविजेता टीम को 21000 का इनाम दिया जाएगा।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं