भिण्ड - किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति का हुआ गठन
भिंड - (हसरत अली) - बाल विकास विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश राजपत्र असाधारण में प्रकाशित जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, मंदसौर सतना, नीमच, गुना, रीवा के साथ भिण्ड के बहुप्रतीक्षित किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति का राज्यपाल द्वारा गठन कर दिया गया है।
जिसमे भिंड से किशोर न्याय बोर्ड डॉ मनोज जैन व मीना शर्मा को सदस्य तथा बाल कल्याण समिति में बिमला कुशवाह अध्यक्ष, सुनील दुबे, सीमा सिंह, प्रहलाद सिंह भदोरिया, प्रेम नारायण शर्मा, को सदस्य नियुक्त किया गया है।
यहाँ बता दें कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, अधिनियम क्रमांक 2 सन 2016 के तहत किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति का गठन किया जाता है, जिसे प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के अधिकार प्राप्त होते हैं। इसके अंतर्गत विधि विरोधी किशोर एवं देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के संबंधित एवं उनके सर्वोत्तम हित में मामलों के न्याय निर्णय तथा निपटारे में बालकों के प्रति समुचित दृष्टिकोण देखरेख संरक्षा विकास उपचार समाज में पुनः मिलाने के माध्यम से उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करते हुए कार्रवाई की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं