Top News

भिण्ड - कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देखीफाइनल परेड की रिहर्सल


भिंड  -(हसरत अली)- कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संयुक्त परेड की फायनल रिहर्सल रविवार को पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर देखी। साथ ही समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, संयुक्त परेड द्वारा सलामी, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, आदि व्यवस्थाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल, संयुक्त कलेक्टर  इकबाल मोहम्मद, एसडीएम अटेर भिंड उदयसिंह सिकरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं  कर्मचारी उपस्थित थे।


फायनल परेड रिहर्सल के दौरान  मुख्य समारोह परेड मैं भाग लेने वाली टुकडियों का निरीक्षण किया। बाद निरीक्षण परेड की टुकडियों ने परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर एवं टूआईसी सूबेदार प्रेमसिंह राठौर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड की टुकडियों में 17वीं वाहिनी एसएएफ, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला महिला पुलिस बल , होमगार्ड एवं बैण्ड सेन्ट माईकल स्कूल भिण्ड शामिल हुआ।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत,एसपी मनोज कुमार सिंह ने 26 जनवरी 2021 के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में परेड फायनल रिहर्सल के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अंतिम रूप दिलाया।



कोई टिप्पणी नहीं