Top News

भिण्ड - जिस घर में बेटियों की इज्जत होती है, उस घर मे अल्लाह की रहमत बरसती है: प्रोफेसर अली


 

भिंड -(हसरत अली) -  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शहर के समाज सेवियों ने ईट भट्टे पर काम करने वाले परिवार में बेटियों को बांटे नए व गरम कपड़े। उनके साथ खुशियां सांझा कीं। हम फाउंडेशन की जानिब से यह अभियान विगत कई महीनों से  निरंतर जारी है।


 इस मौके पर प्रोफेसर इकबाल अली ने कहा  जिस घर में  बेटियां व उनकी इज्जत होती है। वहां ईश्वर का वास होता है। उस घर में हमेशा अल्लाह की रहमत बरसती रहती है  बेटियो से ही हमारी मुस्कान हैं। जिस घर में बेटियां नहीं होती वहां किलकारियां नही गूँजतीं है। बेटियां मां-बाप का प्यार होतीं है। बेटियां ही दो परिवारों को एक माला में पिरोतीं है। वहीँ उनके साथ महिला विंग की जिलाध्यक्ष राजकुमारी जैन और हम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नितिन दीक्षित के अलावा एक दर्जन समाज सेवी उपस्थित रहे ।


शहर से लगभग आठ किलो मीटर की दूरी पर अटेर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरलीपुरा के इर्द-गिर्द संचालित ईट भट्टों पर गरीब मजदूर परिवार में बेटियों को गर्म कपड़े बाँटकर हम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। फाउंडेशन अध्यक्ष नितिन दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की ओर से प्रत्येक रविवार गरीब मज़दूर परिवारों को वस्त्रों का वितरण किया जाता है। इसी तारतम्य आज बेटी दिवस पर शहर के लोगों ने संगठन के बैनर तले गरीबों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों को बांटने में सहयोग किया। जिसमे शैलेंद्र सक्सेना, कैलाश जैन, विशाल तोमर, उत्कर्ष, वंश पोरवाल, देशराज चौधरी, नितिन शुक्ला, आमेंद्र त्रिपाठी, विकास कुशवाह, धृब्रराज शाक्य, रोहित शाक्य साथ रहे।


 

कोई टिप्पणी नहीं