बैतूल - हिंदू संगठनों ने निकाली राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह जागरूकता रैली
बैतूल -(सचिन जैन)- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान के तहत आज बैतूल में विभिन्न संगठनों ने एक साथ जागरूकता बाइक रैली निकाली। सैकड़ों की तादाद में लोग बाइक पर सवार होकर रैली में शामिल हुए।
बैतूल के न्यू बैतूल ग्राउण्ड से 1 बजे बाइक रैली शुरू हुई। भगवा ध्वज लिए हिंदू संगठनों के लोगों ने डीजे पर भक्ति गीतों की धुनों पर आगे आगे चल रहे थे। इस बाईक रैली में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
रैली में पीछे हिंदू संगठन के हजारों लोगों का काफिला चल रहा था। रैली टिकारी, बच्चा जेल चौक,लिंक रोड से होकर गुजरी। अनेकों स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत किया। 15 जनवरी से राम भक्तों की टोली सभी के द्वारों पर पहुंचेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं