भिण्ड - मजदूर आया क्रेशर की चपेट में, मौके पर हुई मृत्यु
भिंड - (हसरत अली) - अकोड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक भट्टे पर मजदूरी करने वाले 40 वर्षीय मजदूर की क्रेशर की चपेट में आने से मोके पर ही मौत हो गई। वह कौला तोड़ने वाले क्रेशर में काम कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।
उमरी थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव ने बताया कि मुंडाराजगढ़ जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी दशरथ लाल पुत्र किशोरी लाल अपने बच्चों के साथ अकोड़ा के नज़दीक स्थित गणेश भट्टे पर काम करता था। तभी दोपहर शनिवार कोला तोड़ने वाले क्रेशर में अचानक उलझ कर मौत हो गई।आनन-फानन में परिजन जिला चिकित्सालय उसे लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किया मृत घोषित, इधर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है
मृतक के भांजे प्यारेलाल ने बताया गया है कि दशरथ अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश से आकर गणेश भट्टे पर बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहता और वही काम करता था। शनिवार अचानक चलते हुए थ्रेसर में उलझ गया और उसकी मौत हो गई। अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। हम लोग उत्तर प्रदेश से आकर यहां मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पेट पाल रहे थे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं