भिण्ड - नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेसियों से मिले पर्यवेक्षक, उम्मीदवारों ने जताई दावेदारी
भिण्ड -(हसरत अली) - प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं अकोड़ा चुनाव प्राभारी राजकुमार शर्मा गुरुवार को अकोड़ा पहुंचे। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक के रूप में अकोड़ा में बड़ी जग्गा पर कांग्रेस नेताओं की बैठक ली। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल,जिला कांग्रेस से अकोड़ा पर्यवेक्षक एवं प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज,नगर अध्यक्ष संजय भूता,ब्लॉक अध्यक्ष अहिवरन बघेल,अकोड नगर अध्यक्ष रामप्रवेश प्रमुखरूप से उपस्थित रहें।
बैठक में पार्षद और अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर राजकुमार शर्मा के समक्ष दावेदारी पेश की।
पर्यवेक्षक राजकुमार शर्मा ने इस बार नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प दिलाते हुए कहा जो कार्यकर्ता संघर्ष के समय पार्टी के बैनर तले खड़े रहे उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी। जीतने वाले कार्यकर्ता, सर्वे में आने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। बैठक का संचालन रमेश सिंह कुशवाह ने किया किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा कि हमें आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस को और मजबूत करना है ताकि भविष्य में होने वाले चुनाव में हमारी सहभागिता व ताक़त आने वाले चुनाव में दिखने लगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरी तैयारी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बताए निर्देशों का पालन करते हुए पर्यवेक्षक और जिला चुनाव समिति के बीच अपना आवेदन जमा कराएं। वहीं से अपना नाम प्रत्याशी के रूप में सामने लाएं। जिला प्रवक्ता एव जिला कांग्रेस से अकोड़ा पर्यवेक्षक डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि कोई भी चुनाव तब जीता जाया जा सकता है जब आपका जनता से सीधा संपर्क हो। नगर पालिका चुनाव विशेषकर इसी बात को ध्यान में रखकर मतदाता अपना मतदान करता है कि हम जिस व्यक्ति को चुन रहे हैं उसका व्यवहार कैसा है। जिस व्यक्ति का व्यवहार अच्छा होता है उसे जनता चुनकर अपना प्रतिनिधि बनाती है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं