Top News

भिण्ड - राम मंदिर निधि समर्पण अभियान मे मुस्लिम समुदाय भी निभाएगा अहम भूमिका


भिंड -(हसरत अली) - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिम समुदाय भी राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में हुआ शामिल। सोमवार देर शाम धर्मपुरी इलाके में विद्या वाहिनी शिक्षण संस्थान में आयोजित हुई एक बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में शामिल होकर पुरज़ोर सहयोग करने की ख्वाहिश की । 

समुदाय के लोगो ने कहा है कि हम इस मंदिर निधि समर्पण अभियान में अहम भूमिका निभाएंगें।और शहर में बैठक कर ज़्यादा से ज्यादा लोगो को इस  अभियान से जोड़ने का कार्य करेंगे। एक घंटे चली इस बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट जगदीश दीक्षित, मनीष ओझा, रामानंद शर्मा,प्रो.इकबाल अली,जे.डी.खान, मो.इजराइल,मुवीन खान, सुहैल मंसूरी, अमनखान आदि शामिल रहे।


भिंड से हसरत अली।

कोई टिप्पणी नहीं