भिण्ड - प्राचीन हनुमान मंदिर में हुआ पत्रकारों का सम्मान
भिण्ड- (हसरत अली) - शहर के वाय पास रॉड स्थित प्रसिद्ध जामना वाले हनुमानजी मंदिर परिसर में कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारी को निभाने वाले पत्रकारों के सराहनीय कार्यों के लिए श्री हनुमान मंदिर जामना के भक्तजनों द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया, इस अवसर पर टीकरी आश्रम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 कमलदास जी महाराज, श्री श्री 108 कमलेशपुरी जी महाराज और बाबा भगवान दास सैंथिया द्वारा हनुमानजी महाराज का पटका डाल, प्रशस्ति पत्र और श्री फल देकर पत्रकारों का सम्मान किया गया।
आयोजक सत्यनारायण सैंथिया ने कहा है कोविड 19 के समय लोकडाउन के दौरान पत्रकारों द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को देखते हुए आज हम ने मिलकर पत्रकारों का सम्मान किया है। साथ ही प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि जामना वाले हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध मंदिर का इतिहास लगभग पांच सौ बर्ष से भी अधिक पुराना है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वज बताते है जिस स्थान पर मंदिर है वह स्थान सैंथिया की बगिया के नाम से जानी जाती थी।
यह हनुमान मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए सैंथिया ने कहा कि नुन्हाटा गांव के लोग श्री हनुमानजी की प्रतिमा को बैलगाड़ी में रखकर इसी रास्ते से अपने गांव ले जा रहे थे। तब बृक्षों की छाया और ठंडे पानी का कुँआ होने की वजह से यहीं विश्राम करने लगे।
विश्राम उपरांत जब वो चलने लगे तो बैलगाड़ी आगे नहीं बढ़ी जब अभी कोशिश करके थक गए तब उन्होंने सैंथिया परिवार के बुजुर्गों को बुलाकर उन्हें कहा कि हनुमानजी की मूर्ति आगे ले जाना अब सम्भव नहीं है भगवान जी की स्थापना यहीं पर कराना होगी।
तब से लेकर आज तक निरंतर श्री हनुमाजी की पूजा अर्चना यहाँ हो रही है। वर्तमान में राम दरबार, राधाकृष्ण, माँ दुर्गा और भगवान शिवजी के परिवार का विस्तार होकर अखण्ड रामायण पाठ एवं अखण्ड ज्योति ध्वनि प्रज्वलित हो रही है।
मन्दिर में निरंतर जारी है अखंड रामायण पाठ-
जामना बड़े हनुमान मन्दिर में रोज रामायण का अखंड पाठ हो रहा है। जो सुखवीर सिंह भदौरिया, मदन सिंह यादव,बलवीर पुजारी,राधेश्याम भारद्वाज,वीरेंद्र भदौरिया,रामजीलाल तिवारी,वीर सिंह तोमर,समरथ सिंह चौहान, गोपीनाथ, संतोस यादव,राममनोहर राजावत,महेस्वरी यादव,रामप्रकाश उपाध्याय, विजयराम शर्मा,मुकेश बादल,कमलेश जैन,गिरधारी सिंह,जागेस्वर यादव सहित आधा सैकड़ा लोग प्रतिदिन पाठ करने आते हैं।
भिंड से हसरत अली।
कोई टिप्पणी नहीं