Top News

होशंगाबाद - विवेकानंद युवा मंडल ने किया जरूरतमंदों को कंबल वितरण


होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद)- विवेकानंद युवा मंडल के सभी सदस्यों ने घाट पर एकत्रित होकर मां नर्मदा जी पूजन और आरती की उसके बाद विवेकानंद घाट पर जरूरतमंदों को को कंवल वितरण किया और मंडल द्वारा घाट के अलावा वृद्धाश्रम में भी वितरण किया । मंडल द्वारा प्रतिवर्ष  सभी सभी सदस्यों द्वारा यह कार्य किया जाता है।



इस अवसर पर मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष प्रशन हरणे, देवीसिंह राजपूत, गंभीर सिंह राजपूत,मनमोद सिंह राजपूत,सूरत सिंह राजपूत, रामविलास मालवीय, अनूप रिछारिया, चमनपुरी, आशीष वाजपेई, नेमीचंद, भूरेलाल आदि सभी सदस्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं