Top News

रायसेन - मंडीदीप आई टी आई मे प्र.मं कौशल विकास योजना में निशुल्क प्रवेश प्रारंभ


रायसेन-(सत्येंद्र पांडे) - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंडीदीप भोजपुर रोड ग्राम मेंदुआ जिला रायसेन में प्रधानमंत्री कौशल  विकास योजना 3.0 के अंर्तगत 02 क्वालिफिकेशन पैक में प्रशिक्षण प्रारंभ होना है। इस कार्यक्रम के अंर्तगत सेक्टर फैब्रिकेटर एवं गैस मेटल आर्क वेल्डर में 540 घंटे (लगभग 6 माह) की अवधि का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है और यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है। 


संस्था के प्राचार्य दीपक पांडेय ने विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रशिक्षण में आवेदन हेतु इच्छार्थी अपने आधार कार्ड सहित संस्था में उपस्थित हो कर पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी  हेतु सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा (7000323544) विवेक मेश्राम (8871099368) से संपर्क कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं