Top News

भिण्ड - किसानों के समर्थन में अनिश्चिकालीन धरना जारी


भिंड-(हसरत अली) -  किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान धरना प्रदर्शन के समर्थन में आज गांधी मार्केट पर दूसरे दिन भी जारी रहा। यह धरना प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के तत्वावधान एवम राष्ट्रीय किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहा है।

 इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के उपाध्यक्ष कामरेड देवेंद्र सिंह चौहान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा। तीनों किसान विरोधी काले कानूनों को तत्काल रद्द किया जाए मोदी सरकार अपनी हठधर्मिछोड़े एमएसपी गारंटी कानून लागू करें ।

धरने में मौजूद कामरेड नरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा क्षेत्र के सभी किसानों को एकजुट होकर लड़ना चाहिए। अटेर क्षेत्र के किसान नेता बीके बोहरे ने कहा ये किसानों की अस्मिता की लड़ाई है। इसलिए सभी को एकजुट होकर लड़ना चाहिए 

वही सभा को संबोधित करते हुए कामरेड सूरज त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार कारपोरेट घरानों की गुलामी कर रही है और अपने देश के किसानों के साथ गद्दारी कर रही है। इसलिए इस सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना चाहिए।अब किसानों के हक की लड़ाई पूरे देश की जनता को मिलकर लड़नी होगी। 

इस दौरान के धरना में उपस्थित साथी वक्तों के अलावा विनोद ,हरीशंकर त्रिपाठी ,जनार्दन रेड्डी, गोपाल गुप्ता , विनोद कुमार सुमन, छात्र नेता विक्रांत दीक्षित, किशनपुरा से किसान नेता धीरेंद्र सिंह भदौरिया, किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण बाल्मीकि, जुगल किशोर बाथम, जगदीश सिंह यादव, रण बहादुर सिंह भदोरिया रानीपुरा, जुगल किशोर नामदेव, नाथूराम बघेल विक्रांत दीक्षित, रामाशंकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जितेंद्र बोहरे, पूर्व सरपंच सोई दिव्या सिंह नेकराम, किसान नेता संकरी अवधेश प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 


कोई टिप्पणी नहीं