Top News

भिण्ड - रुकवाया बाल विवाह,जन्म का साक्ष्य नहीं,महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यवाही


भिंड -(हसरत अली)-   महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बीती रात सूचना पर सर्किट हाउस के पास पहुंच कर बाल विवाह रुकवाया। महिला बाल विकास अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार प्यारे खान (परिवर्तित नाम) पछली कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश से आकर भिण्ड अम्बेटकर निवास कर रहा है उसने अपनी नाबालिक बच्ची का विवाह एक स्थानीय के साथ कर रहा था। देर रात विभाग को मिली सूचना पर कार्यालय टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर परिजनो से साक्ष्य मांगे। जिस पर बच्ची के पिता ने कहा कि घर में आग लग जाने के कारण समस्त दस्तावेज जल चुके हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए संबधित अधिकारिय ने उम्र के दस्तावेजों के अभाव में बालिका का विवाह रोक दिया दिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं