भिण्ड - गुसींग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल रोमांचक मैच में भिंड ने टीम गुसींग को हराया
भिंड-(हसरत अली) - जिले के गुसींग में पिछले एक माह से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन मेच के मुख्य अतिथि सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रामू सिंह ने दोनों टीमों का टॉस कराया, गुसींग की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।
वही भिंड की टीम 139 रन बनाकर आखिरी ओवर पर ऑल आउट हो गई। गुसींग की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और गुसींग की टीम 126 रन बनाकर आउट हो गई ओर भिंड की टीम ने 13 रन से यह मैच जीत कर अपने नाम कर लिया। भिंड की टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन परदेशी खान का रहा जिन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
गुसींग की ओर से 5 छक्का लगाने बाले पट्टू को 4100 रूपए का पुरस्कार मिला तो वही मैन ऑफ द सीरीज पारुल चौहान को मिली। विजेता टीम भिंड को 5100 का पुरस्कार रामू सिंह कुशवाह सरपंच के द्वारा दिया गया तो वहीं उपविजेता टीम को 2500 का पुरस्कार नीतू यादव आड़तिया के द्वारा दिया गया, एवं पप्पू सरपंच गुसींग ने 1100/1100 का पुरस्कार दोनों टीमों को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं