होशंगाबाद - रामजन्मभूमि तीर्थ वाहन रैली का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
होशंगाबाद - (शेख जावेद) - न्यूज़ टुडेज ट्वेन्टी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है होशंगाबाद से जहाँ, रामजन्म भूमि तीर्थ निधि वाहन रैली निकाली गई ।
रैली का आयोजन सौहार्दपूर्ण तरीके से करने हेतु पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी हुई थी । शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस जवानों की डयूटी लगाई गई थी ।
होशंगाबाद के एसएनजी ग्राउंड से एक विशाल वाहन रैली शुरू हुई । जो शहर के सभी चौक चौराहों से होती हुई आगे बढ़ती जा रही थी ।
रैली में जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारों से होशंगाबाद शहर के सभी चौक चौराहे गूंज रहे थे । रैली में हर खासो आम मौजूद थे ।
रैली में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह और सरताज सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित कई नेता भी खुली जीप में सभी का अभिवादन करते हुए चल रहे थे ।
जब रैली अति संवेदनशील क्षेत्र बालागंज में पहुंची तब वहां मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा रैली का पुष्पहारों से स्वागत किया गया और हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई ।
रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पारंपरिक परिधान में टू व्हीलर वाहन से चल रही थीं ।
होशंगाबाद शहर ने एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश करते हुए रामजन्म भूमि तीर्थ निधि वाहन रैली के आयोजन को सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया ।
न्यूज़ टुडेज ट्वेन्टी फोर के लिए, होशंगाबाद से शेख जावेद के साथ अजयसिंह राजपूत की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं