भिण्ड - स्काउट एवं गाइड ने कराई बच्चो को पेंट्रोल कुकिंग
भिंड - (हसरत अली)- भारत स्काउट एवं गाइड भिंड द्वारा जिला स्तर पर युवा सप्ताह के तहत पेंट्रोल कुकिंग कराई गई ,जिसमें स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पेट्रोल कुकिंग के दौरान प्रतिभागियों ने बिना बर्तन के भोजन बनाया और कुछ ने सीमित बर्तनों का उपयोग किया।
इस दौरान डीओसी स्काउट अतिबल सिंह ने बताया कि स्काउटिंग एक आउटिंग गतिविधि है जिसके तहत युवाओं को घर से बाहर की गतिविधि में सीमित संसाधनों का उपयोग करना तथा नेचुरल संसाधनों का उपयोग करना आदि के बारे में जानकारी कराई जाती है।
इस के तहत हम बच्चों को सिखाते हैं कि आपदा के समय हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और जितने भी हमारे भौतिक संसाधन होते हैं सब खत्म हो जाते हैं। जैसे भोजन के संसाधन, दूरसंचार के संसाधन ,रहने पहनने ओढने के संसाधन, चिकित्सा के संसाधन यातायात के साधन। लेकिन हमारा स्काउट गाइड आपदाओं के समय अपने आप को सुरक्षित रखने की कला और दूसरों को कैसे मदद पहुंचा सकते हैं यह कला स्काउटिंग के माध्यम से सिखाई जाती है।
स्काउटिंग के पाठ्यक्रम में कुक बैज होता है जिसके तहत बच्चे बिना बर्तन के भोजन अर्थात संसाधनों में भोजन बनाने की कला सीखते हैं।
एक कमेटी के द्वारा जिसे हम बैज समिति बोलते हैं उसके द्वारा सफल स्काउट गाइड को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है । जिसका उपयोग सोपान उत्तीर्ण होने के काम आता है।
कुक बैज परीक्षा में दलों के द्वारा तैयार डिश का परीक्षण किया जाता है। जिसे आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश सिंह भदोरिया, जिला उर्दू प्रभारी अज़हर मोहब्बद सिद्दीकी, रेखा भदोरिया, रेंजर लीडर पदेन डीओसी गाइड तथा नरेश सिंह भदोरिया, प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय कॉटन जींन भिंड ने किया।
वहीँ ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग द्वारा राज्य सचिव भारत एवं स्काउट व मध्य प्रदेश एवं राज्य संगठन गाइड सी के उपाध्याय, भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल वीर सिंह यादव, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट चंबल संभाग मुरैना ने बच्चों को उत्साहित किया
एवं जिला शिक्षा अधिकारी मदन जिला स्काउट कमिश्नर हर भवन सिंह तोमर एवं जिले के समस्त पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड के जम कर तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन अतिबल सिंह ने किया ये प्रोग्राम जिला संगठन आयुक्त स्काउट के मार्गदर्शन में हुआ।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं