Top News

बैतूल - प्रतिबंध के बावजूद भी ट्रेनों में बिक रहा है खाना


 

बैतूल - (सचिन जैन)- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों में खाना परोसे जाने पर बैन लगा रखा है जिसके बाद भी बैतूल स्टेशन पर इन दिनों ट्रेनों में बेरोकटोक यात्रियों को बाहर से खाना लाकर परोसा जा रहा है, ऐसे मैं कोरोना के संक्रमण फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसा नहीं है कि मामला रेलवे के अधिकारियों के संज्ञान में ना हो जिसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे  हैं। बैतूल स्टेशन से करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में अवैध वेंडरों द्वारा खाना पैकिंग कर पहुंचाया जा रहा हैं जिन लोगों द्वारा ट्रेनों में खाना पहुंचाया जा रहा है उन लोगों का ना तो स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है और ना ही इनके पास लाइसेंस है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी संक्रमित होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।

आरपीएफ की भूमिका भी संदिग्ध 

बैतूल स्टेशन पर ट्रेनों में खाना चढ़ाए जाने को लेकर को लेकर आरपीएफ की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है क्योंकि बिना आरपीएफ के अनुमति के स्टेशन पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसे में बाहर से ट्रेनों में खाना उपलब्ध कराए जाने को लेकर इनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी मानी जा रही है क्योंिक इस समय ट्रेनों के पेंटीकार तक बंद है ऐसे में यात्रियों को बाहर से खाना उपलब्ध कराना रेलवे की नई गाईड लाईन को धता बता रही है। 

ट्राली वाले को सब्जी पूरी बेचने की अनुमति

बैतूल स्टेशन पर ट्राली वालों को सब्जी और पूरी बेचने की अनुमति है इसके बाद भी ट्राली वालों द्वारा चिप्स, नमकीन तक भी बेची जा रही है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि बैतूल स्टेशन से चढ़ने वाला खाना 100 रूपए प्रति थाली में बिक रहा है, वहीं पराठा 50 रूपए, अंडा बिरयानी 70 रूपए, सादी बिरयानी 60 रूपए तक में बेची जा रही है। वही 20 में बिकने वाली सब्जी पूरी 70 रूपए तक यात्रियों से वसूल किए जा रहे हैं, ऐसे में यात्री अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

चढ़ता है 300 से अधिक थाली खाना

बताया जा रहा है कि बैतूल स्टेशन पर अलग-अलग लोगों द्वारा करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में 300 से अधिक खाने की थालियां कोचों तक पहुंचाई जा रही है। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले यात्री की जान से लोगों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा  है। वहीं बैतूल स्टेशन पर करीब 2 दर्जन से अधिक वेंडर प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर सब्जी पूरी और चाय बेचने के लिए अधिकृत है ।



इन ट्रेनों में पहुंचता है खाना

ट्रेन नंबर ट्रेन

02295 पटना एक्सप्रेस

02721 दक्षिण एक्सप्रेस

02616 जीटी एक्सप्रेस

O2792 पटना एक्सप्रेस

चेकलिस्ट का नहीं हो रहा है पालन

ट्रेनों में बिकने वाली सामग्री के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा रेट चार्ट जारी किया गया है लेकिन बैतूल स्टेशन पर ट्रेन के समय पर अधिकांश लोगों द्वारा रेट चार्ट का पालन नहीं किया जा रहा है, कई खाद्य सामग्री यात्रियों को मनमाने दामों पर बेची जा  रही  हैं।

 उल्लेखनीय है कि  लॉकडाउन आरंभ होने के पहले पटना एक्सप्रेस से सफर करने वाले कुछ यात्री फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे जिसमें से एक यात्री को गंभीर अवस्था में बैतूल स्टेशन पर उतारा गया था। कुछ यात्रियों की स्थिति बिगड़ने पर इटारसी स्टेशन पर भी उतारे गए थे, ऐसे मे रेलवे प्रशासन द्वारा समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति तक हो सकती है, जिसका खामियाजा ट्रेन में सफर करने वाले  यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है।

इनका कहना है -

सुनील पंत - सीआई बैतूल

यदि कोई बाहरी व्यक्ति प्लेटफार्म पर आकर खाना बेचता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं प्लेटफार्म पर बाहर से आने वाले व्यक्ति की जांच की जिम्मेदारी आरपीएफ की है। आरपीएफ को ऐसे लोगों के विरुद्ध में कार्रवाई करनी चाहिये। 


कोई टिप्पणी नहीं