Top News

बैतूल - बेख़ौफ चल रहा है जुआ सट्टा


बैतूल -(सचिन जैन)- रामनगर ढीमर मोहल्ले में खोपड़ी नाम के युवक द्वारा बेखौफ जुआ और सट्टा चलाया जा रहा है। दिन के समय में ही क्षेत्र में युवा जुआ खेलते देखा जा सकते ह। खोपड़ी नाम के इस युवक को पुलिस का भी डर नहीं है। जुए के खेल में कई गरीब लूट जा रहे हैं। 

वही सट्टे की चपेट में बच्चे और महिलाएं भी आ रही है। सूत्रों के मुताबिक खोपड़ी नाम के इस युवक द्वारा लाखों रुपए का सट्टा और जुआ चलाया जा रहा है इसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस अधिकारियों की नजर इस पर कब पड़ती है और कार्रवाई होती है यह देखना बाकी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं