भिण्ड - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खनेता में आध्यात्मिक समारोह 22 फरवरी से
भिंड - ( हसरत अली) - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खनेता धाम पर 23 वां वार्षिकोत्सव 22 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें देश के कोने कोने से पधारेंगे संत महात्मा।
जानकारी देते हुए खनेता धाम के महंत राम भूषण दास जी महाराज ने बताया है कि रघुनाथ जी मंदिर विजयराम धाम खनेता में इस वर्ष भी विशाल सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा है। जो 22 फरवरी से 26 फरवरी शुक्रवार तक चलेगा।
जिसमें 21 फरवरी को सुबह 11बजे गणेश पूजन रामाचार्य एवं राम अभिषेक होगा और 22 फरवरी से 26 फरवरी तक हर रोज सुबह 6 बजे से 10 बजे तक नवा पारायण रामायण भागवत मूल पाठ प्रारंभ होगा। वही सतचंडी यज्ञ भी होगा।
इसके अलावा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिदिन कथा एवं संत महापुरुष पुरुषों के प्रवचन श्रोता श्रवण करेंगे। दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रामलीला चलेगी। इस दौरान वृंदावन धाम से स्वामी श्रवणानंद महाराज, सेवानंद महाराज और अयोध्या धाम से मानस मर्मज्ञ राधव दास महाराज एवं रासचार्य स्वामी तेजपाल भारद्वाज के अलावा देश भर से संत शामिल होंगे
भिंड से हसरत अली की ख़बर
कोई टिप्पणी नहीं