Top News

बैतूल - 3 किलो गांजे के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार


बैतूल - ( सचिन जैन ) - मुलताई थाना प्रभारी एसएस सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि दिनांक24/02/2021 को मुखबिर की सूचना पर प्रवीण शिवहरे निवासी चिल्हाटी अपनी मोटरसाइकिल पर एक प्लास्टिक के सफेद बोरे में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर गांव चिल्हाटी से प्रभात पट्टन होते हुए मुलताई के लिए निकलने वाला है.


जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस बल ने प्रभात पट्टन से चिल्हाटी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचकर चेकिंग चालू की जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सफेद प्लास्टिक का बोरा लेकर आते दिखा पूछताछ करने पर प्रवीण पिता कुंजीलाल उम्र 50 वर्ष निवासी चिल्हाटी होना बताया.


जिसके पास से पुलिस ने 3 किलो गांजा कीमत लगभग ₹30000 जप्त कर धारा 8/20NDPS ACT गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.


उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एसएस सोलंकी थाना प्रभारी मुलताई उप निरीक्षक अनिल राहोरीया प्रधान आरक्षक अशोक आरक्षक तिलक सुरेंद्र नीलेश रोहित नितेश गजराज मंगेश चालक गोपाल महिला आरक्षक पुष्पा सुनीता की महत्वपूर्ण भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं