Top News

भिण्ड - संगठन ने ईंट भट्टा पहुंचकर किया, 4 माह से चल रहे वस्त्र वितरण का समापन


भिंड - (हसरत अली ) - गरीब एवं भट्टे पर काम करने वाले मजदूर परिवारों के बीच हम फाउंडेशन की जानिब से वस्त्रों का वितरण किया जा रहा था। जिसका रविवार को पैराहन बांटकर समापन किया गया।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हम फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक प्रो0 इकबाल अली, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के जिला प्रमुख उमेश वर्मा और कार्यक्रम अध्यक्ष के नितिन दीक्षित रहे। वहीँ शाखा सचिव शैलेष सक्सेना, डीपीएमआई से धर्मेंद्र जैन, वंश पोरवाल, रोहित शाक्य, अभय चतुर्वेदी, नितिन शुक्ला, विकाश सिकरवार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यहां बताना ज़रूरी है कि हम फाउंडेशन मध्य प्रदेश भारत प्रांत भिंड निरंतर 4 महीनों से गरीब मज़लूम परिवारों के बीच पहुंचकर वस्त्रों का वितरण करता आ रहा है। रविवार को भी शहर से 15 किलोमीटर  दूर अकोडा ग्राम चिमनी के पास स्थित श्रीराम ईट भट्टा पहुंचकर  संगठन के सदस्यों ने गरीब परिवारों के महिला, पुरुष एवं बच्चों को कपड़े, पुस्तकें, ओर रबर पेंसिल का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया और आगामी प्रोग्राम की रूपरेखा की तैयारियों पर ज़ोर दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शाखा सचिव शैलेश सक्सेना ने बताया कि हम फाउंडेशन निरंतर चार माह से  कपड़े वितरण का कार्यक्रम कर रहा है। अब आगामी प्लानिंग के मद्देनज़र  सर्दी से संबंधित कपडो का बांटना समाप्त किया गया। आगे मौसम के हिसाब से  कुछ और  नया करने की संगठन विचार कर रहा है । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना काल जैसी महामारी में भी संगठन द्वारा गरीब लोगों की मदद के लिए भी कार्य किया गये है। वहीँ अतिथि उमेश वर्मा ने हम फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष नितिन दीक्षित ने कहा है कि हम फाउंडेशन के प्रत्येक सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ी मैं रहने वाले बे सहारा लोगों और ईट भट्टों पर गरीब मजदूर परिवार के लोगों को सर्दी से बचाव हेतु वस्त्र वितरण का कार्य किया जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सर्दी अंतिम चरण पर है। जिसको देखते हुए आज आखरी रविवार को बचे हुए वस्त्रों को वितरित किय गये। इसके अलावा हमारी टीम के सदस्यों ने घर घर जाकर मास्क एवं भोजन के पैकेट भी वितरित किए। अब आगे भी संगठन ऐसे ही निरंतर कार्य करता रहेगा।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं