Top News

होशंगाबाद - पार्षद चुनावों में aimim की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी


होशंगाबाद - (शेख जावेद)- गुजरात मे सम्पन्न हुए कारपोरेट पार्षद चुनाव में aimim ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है । इस जीत से आम कार्यकर्ता जोश में है और जगह जगह जीत का जश्न मनाया गया । 

होशंगाबाद में भी पार्टी के जिला महा सचिव मोहम्मद इमरान मिर्जा और साथी कार्यकर्ताओं ने गुजरात मे मिली जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । 

इस अवसर पर सुरेंद्र माझी, हेमंत मेहरा, रेहान खान, फ़िरोज़ खान, सोनू यादव, कालू भाई, ताहिर खान, मुस्ताक खान, वसीम खान, सलीम खान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।

1 टिप्पणी: