भिण्ड - राजू चाय वाले की तीन पीढ़ियों सहित, मुस्लिम बंधुओं ने भी किया निधि समर्पण अभियान में सहयोग
भिंड -(हसरत अली) - शहर में चलाये जा रहे अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण महाअभियान के अंतर्गत राजू बाथम चायवाले ने अपने पिता और पुत्र सहित पांच परिजनों के नाम से मंदिर निर्माण के लिए राशि अर्पित की, और निधि एकत्रण समिति का ज़ोरदार स्वागत भी किया।
गौरतलब है कि रविवार देर शाम राजू बाथम ने अपनी लहार रॉड स्थित अपनी चाय की दुकान पर एकत्रण समिति को बुलाकर परिजनों के साथ राशि समर्पित की जिसमे उनके साथ शिवम बाथम, सौरव बाथम, गौरव बाथम, रोहित शामिल हुए।
वही मुस्लिम बंधुओं ने भी श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी नेक कमाई की निधि से राशि समर्पण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महा अभियान के तहत निधि समर्पित करने वालों में नाथू खान(मौसा) आजाद खान मास्टर, जलालुद्दीन खान मंसूरी, सलीम खान, हनीफ खान, इरशाद मुल्लाजी,रशीद खान के अलावा प्रोफेसर इकबाल अली भे शामिल रहे । इस अवसर पर मनीष ओझा, देवेंद्र ऋषीश्वर, प्रोफेसर रामानंद शर्मा ,श्याम ,सुनील तिवारी तथा अशफाक खान, जब्बार खान, तौफीक खान आदि मौजूद रहे।
यहां बता दें कि इससे पूर्व भी शहर के कई मुस्लिम मोहल्लों से अयोध्या में चल रहे श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण राशि में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जिसमें तौफीक भाई जब्बार भाई के अतिरिक्त एक दर्जन लोग शामिल रहे थे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं