भिण्ड - प्रधान आरक्षक के बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस पहुची मौके पर
भिंड -(हसरत अली) - सिटी कोतवाली अंतर्गत चतुर्वेदी नगर इलाके में एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, बताया गया है कि मृतक प्रधान आरक्षक का बेटा है। संदीप के उदारवादी होने के कारण मोहल्ले में शोक छाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंह पुत्र ओंमकार सिंह राजावत निवासी चतुर्वेदी नगर ने अपने ही घर की दूसरी मंजिल पर गुरुवार तकरीबन सुबह छः बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
खबर मिलते ही लोग घर की ओर दौड़ और देखकर स्तब्ध है की ये क्या हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव उतरवाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। जहां शवगृह पर पीएम चल रहा है। बताया गया है श्री ओंमकार सिंह कार्यालय डीएसपी हेडक्वार्टर भिंड में रीडर पद पर कार्यरत है। बरहाल पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
स्थानीय स्तर पर लोगों ने बताया संदीप बहुत ही मिलन सार और व्यवहारिकता में आगे था। ईश्वरी की कृपा से परिवार में भी कोई कमी नही थी। लेकिन इस तरह का कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है। इस घटना से चतुर्वेदी नगर इलाके में एक शोक की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं