Top News

ओबेदुल्लागंज - औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब अध्यक्ष का चुनाव हुआ सम्पन्न


औबेदुल्लागंज:- ( सत्येंद्र पांडे)- औबेदुल्लागंज पत्रकार भवन में प्रेस क्लब औबेदुल्लागंज के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष का चयन संवैधानिक प्रक्रिया के तहत किया गया।चुनाव की प्रक्रिया क्षेत्र व नगर के वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू व ऋषभ जैन के नेतृत्व में सम्पन्न की गई। आपको बता दें कि,एक लंबी चर्चा व विचार,विमर्श के बाद चुनाव सम्पन्न करवाया गया।

 जिसमें दैनिक जागरण व समय जगत के संवाददाता प्रीतम सिंह राजपूत चुनाव परिणाम आने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। ज्ञात हो कि,पत्रकार प्रीतम राजपूत क्षेत्र में मामा के नाम से प्रसिद्ध है जो विगत 20 वर्षों से सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में  नगर व तहसील स्तर पर पत्रकारिता के माध्यम से अपना योगदान दे रहे है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ जैन, रामगोपाल साहू, औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारत निहाल, दीपक नागर, भूपेंद्र मेहरा, सुरेश केवट, देवेंद्र चौहान, सुनील सेरिया, अमित श्रीवास्तव, सत्येन्द्र पांडेय, ऋषभ यादव, उपेंद्र मालवीय, राजेश सैनी, राजा नागर, दीपेश यादव, विज़ी लवानिया आदि पत्रकार मौजूद रहे।

 प्रेस क्लब के अध्यक्ष बनने पर नगर व क्षेत्र के लोगों की बधाइयों का तांता लग गया। भाजपा, कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल के नेताओं ने उन्हें बधाइयां दी। बधाई देने वालो में सुरजीत सिंह बिल्ले, हरजीत सिंह मंगू, जेपी शर्मा, गौरीशंकर नागर, केजी पाठक, हरपाल सिंह राजपूत, परेश नागर सहित सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनायें प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं