Top News

भिण्ड - धर्मपुरी मुक्तिधाम पर श्रमदान कार्यक्रम का कलेक्टर , एसपी ने लिया जायजा


भिंड - (हसरत अली) -  शहर के बीचों बीच स्थित धर्मपुरी मुक्तिधाम पर चल रहे कायाकल्प श्रमदान कार्यक्रम के तहत श्री बांके बिहारी गिर्राज भंडारा सेवा समिति द्वारा धर्मपुरी मुक्तिधाम पर रविवार को  जिलाधीश वीरेंद्र सिंह रावत एवं पुलिस कप्तान  मनोज सिंह ने आकर मुक्तिधाम के निर्माण कार्य एवं व्यवस्थाओं का का निरीक्षण किया। वहीँ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेंद्र शर्मा को व्यवस्था ओ और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर समिति के संस्थापक सुधीर पोरवाल बाबा ,कोषाध्यक्ष सोबरन सिंह  कुशवाह, कल्पना सोनी जैनेंद्र दीक्षित, नरेंद्र तोमर,  धर्मचंद जैन, सुनील वर्मा चचा, राम शिवहरे , शिवजीत रावत , नवीन शाकय, राजीव बंसल ,विजय भदौरिया आदि सदस्यों ने श्रमदान किया।


भिंड से हसरत अली।

कोई टिप्पणी नहीं