Top News

भिण्ड - आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ के नाम सौंपा ज्ञापन


भिंड - (हसरतअली) - सोमवार को मेहगांव ब्लॉक में आशा उषा और आशा सहयोगिनी संघ मध्य प्रदेश जिला इकाई भिंड ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि समय से मेहनताना राशि न मिलने से आशा कार्यकर्ताओं की स्थिति दयनीय हो रही है। परिवार चलना दूभर हो रहा है। तभी परेशान हाल एक दर्जन आशा कार्यकर्ता ने अधिकारी को लिखित में अपनी मांग रखी। अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन में कहा गया है। कि आशाओं की प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान किया जाय एवं राशि में किसी प्रकार की कटौती न की जाय। वहीं मध्य प्रदेश में हुए उपचुनावों के दौरान जिले में गोहद, मेहगांव विधानसभा में आशा कार्यकर्ताओं की लिखित आदेश पर ड्यूटी लगाने के बाद भी मानदेय प्रदाय नही किया गया है  जिसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है। 

उनका कहना है कि जब शासन को जरूरत पड़ती है तो हमारा सहयोग लिया जाता। लेकिन जब मानदेय की बारी आती है तो कोई सहयोग नहीं करता। यहां तक कि आज ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखने की बात कही तो सीएमएचओ अजीत मिश्रा जी ने भी ज्ञापन लेने में रुचि नहीं दिखाई और अपने ऑफिस से नदारद हो गए। तब वहां उपस्थित स्टाफ को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर संघ की जिला अध्यक्ष ममता राजावत, वर्षा शर्मा, प्रियंका शिवहरे, पूनम, हेमलता शर्मा,प्रीति, सीमा चौहान आदि उपस्थित रही।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं