होशंगाबाद - जिला स्तरीय किसान पदयात्रा आज, कांग्रेस के कई नेता होंगे शामिल
होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद) - आज दिनांक 17/02/2021 को जिला स्तर पर किसान पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सतरस्ते से पैदल किसान पदयात्रा प्रारंभ होकर हलवाई चौक से इंदिरा चौक से उपभोक्ता भंडार पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय सुरेश पचौरी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी माननीय श्री सी पी मित्तल जी, माननीय सभी पूर्व विधायक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष वह भारी मात्रा में ग्रामीण अंचल से कृषक बंधु उपस्थित होंगे।
किसान पदयात्रा का मूल उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित तीन काले कानूनों का विरोध करना है। इन सब बातों की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद अध्यक्ष श्री सत्येंद्र फौजदार जी ने अपने बाबई सोहागपुर पिपरिया व बनखेड़ी भ्रमण के दौरान किसान भाइयों को दी और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की है। पदयात्रा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद अध्यक्ष श्री सत्येंद्र फौजदार द्वारा किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं