होशंगाबाद - नर्मदा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
होशंगाबाद -(शेख जावेद)- न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है गंगा जमुनी तहज़ीब की हमेशा मिसाल कायम करने वाले शहर होशंगाबाद से जहां आज हर्षोल्लास के साथ सर्व पाप नाशिनी माँ नर्मदा की जयंती महोत्सव मनाया गया ।
नर्मदा जयंती महोत्सव में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सेठानी घाट पर पहुंची । इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह प्रसाद एवं जल वितरण की भी व्यवस्था स्थानीय व्यापारियों और मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा की गई थी ।
आज जलमंच से सायं काल 6 बजे से मां नर्मदा जी का अभिषेक श्रीमद जगदगुरू काशीपीठाधीश्वर स्वामी रामकमल दास वेदान्ती महाराज वाराणसी और महामंडलेश्वर स्वामी माधवानंद जी के सानिध्य में शुरू हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि राव उदयप्रताप सिंह , सांसद होशंगाबाद, सीताशरण शर्मा विधायक होशंगाबाद, प्रेमशंकर वर्मा,विधायक सिवनीमालवा, विजयपाल सिंह,विधायक सोहागपुर, ठाकुरदास नागवंशी,विधायक पिपरिया, मधुकरराव हर्णे,पूर्व राजस्व मंत्री, गिरजाशंकर शर्मा ,पूर्व विधायक,श्रीमति माया नारोलिया,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष,
शिव चौबे , पूर्व निगम अध्यक्ष
की गरिमामय उपस्थिति में नर्मदा जयंती महोत्सव सम्पन्न हुआ ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने का ऐलान किया । साथ ही उन्होंने कहा कि नर्मदा किनारे सीमेंट कांक्रीट का जंगल नही बनने देंगे ।
नर्मदा जयंती कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन मॉ नर्मदा जयंती महोत्सव समिति एवं नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा किया गया।
साथ ही नगर के महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा रांगोली चित्रकला एवं मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
न्यूज़ टुडेज ट्वेन्टी फोर के लिए, होशंगाबाद के प्राचीन सेठानी घाट से शेख जावेद के साथ अजयसिंह राजपूत की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं