Top News

भिण्ड - प्रोजेक्ट ग्रीन अर्थ व क्लीन भिंड ग्रीन भिंड के तहत, गौरी सरोवर किनारे रोपे गए पौधे


भिंड - (हसरत अली)- विगत दो वर्षों से वृक्षारोपण, स्वच्छता रक्तदान आदि समाज सेवा में अग्रणी मानवता फाउंडेशन की जानिब से रविवार की सुबह भी प्रोजेक्ट ग्रीन अर्थ एवं क्लीन भिंड ग्रीन भिंड के तहत पूरा वाली मट्ठी अर्धनारीश्वर मंदिर के पास गौरी सरोवर के तट पर एक दर्जन  के लगभग पौधों का रोपण किया गया। 

इस संस्था के बैनर तले अब तक हजारों की संख्या में कुछ विशेष स्थानों पर पौधारोपण किया जा चुका है। उसी क्रम में आज भी पीपल, बरगद, नीम,कटहल, इस्टोनिया अमरूद मीठा नीम आदि है। 

इस मौके पर संस्था के संरक्षक प्रोफेसर इकबाल अली, संस्था सचिव सतीश राजावत, प्रशांत राजावत, चाइल्डहेल्प लाइन डायरेक्टर शिवभान सिंह राठौर,दानवीर दीक्षित , एडवोकेट महेश मिश्रा,रघु पठान उर्फ राघव, उमेश शर्मा, उपेंद्र व्यास ,अजब सिंह सचिन चौहान, मोहित राजावत, हर्ष सिंह चौहान, सचिन परिहार, कबीर राजावत ,आशीष ओझा, अनिल माझी ,शिवम त्रिपाठी एव तनु राजावत मौजूद थे।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं