Top News

ओबेदुल्लागंज - मुक्तिधाम प्रवेश द्वार निर्माण का हुआ भूमिपूजन

ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे)- स्वर्गीय लक्ष्मी प्रेमचंद मेवाडे की स्मृति में उनके पुत्र आनंद मेवाडे ने मुक्तिधाम प्रवेश द्वार बनवाने की सराहनीय पहल की है ।

 जिसका भूमि पूजन आज सोमवार मुक्ति धाम सेवा समिति के सदस्यों की अगुवाई में विधी विधान से संपन्न हुआ। यहां यह बताना विशेष है कि नगर का मुक्तिधाम परिसर अपनी व्यवस्थाओं और हरीतिमा के कारण जन सामान्य हेतु एक योगदर्शन का केन्द्र है जहां स्थापित भगवान शंकर की योगी स्वरूप प्रतिमा भी आकर्षण का केन्द्र है।


इस विशेष मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सर्वेश मित्तल, श्री रामाशरण सक्सेना, बल्लू अरोरा, त्रिलोचन सिंह बिट्टू, पप्पू ठेकेदार, राजकुमार सक्सेना, सुधीर कमल, महेंद्र चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रीतम राजपूत, योगेश श्रीवास्तव बिशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं