भिण्ड - अज्ञात कारणों के चलते कुएं में कूदकर युवती ने की खुदकुशी कर ली, पुलिस जुटी जांच में
भिंड - (हसरत अली)- उमरी थाना अंतर्गत ग्राम बिलाव निवासी एक 16 वर्षीय युवती ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगला पुत्री बृजेश प्रजापति के बेटी सुबह 6:00 बजे शौचं के लिए घर से निकली थी। तभी मंगला ने गांव के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ब्रजेश उर्फ़ पप्पू ने बताया की बेटी अपनी चाची के साथ सुबह निकली थी तभी उसने चाची से कहा तुम घर चलो हम अभी आते हैं।
जब देर तक बेटी घर नहीं लौटी तो उसको वापस तलाश ने परिजन पहुंचे तो देखा कुए के पास उसकी चप्पलें और दुपट्टा रखा हुआ था। जैसे ही कुएं में झांका तो उस की डेड बॉडी तैरती दिखी, आनन-फानन में गांव की लोगों की सहायता से कुएं से बाहर निकाल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। हालांकि उस ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो सका है। बरहाल शव का परीक्षण करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं