Top News

भिण्ड - सांसद संध्या राय ने की संगठन को लेकर चर्चां


भिण्ड - (हसरत अली)-  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड-दतिया लोकसभा क्षेत्र की सांसद संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेत्री इंजीनियर अनन्या शर्मा के निवास धनवंतरी काॅम्पलेक्स पहुंची। इस दौरान भाजपा नेत्री अनन्या शर्मा ने सांसद श्रीमती राय को गुलदस्ता भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर सांसद संध्या ने आगामी दिनों में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव एवं संगठनात्मक कार्यों के लिए भी

चर्चां की। वहीं उन्होंने परिवारजनों से भी मुलाकात की। विदित हो कि भाजपा नेत्री इंजीनियर अनन्या शर्मा भिण्ड जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. राकेश शर्मा की पुत्री हैं। इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डाॅ. शिवकुमार राजौरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं