Top News

होशंगाबाद - अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई जारी

 


होशंगाबाद /13,फरवरी ,2021/ -(अजयसिंह राजपूत)-  अवैध शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार 13 फरवरी को एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी  के नेतृत्व में  राजस्व ,आबकारी एवं पुलिस की 60 सदस्यीय संयुक्त टीम द्वारा में इटारसी शहर के  अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। 

अलसुबह 5 बजे से प्रारंभ इस कार्यवाही में इटारसी शहर के रेलवे ट्रैक के किनारे गरीबी लाइन व झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र  ,बालाजी मंदिर आसिफाबाद, बांस डिपो के पीछे सूरज गंज क्षेत्र एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में कार्यवाही कर  अवैध हाथ भट्टी मदिरा बनाने में प्रयुक्त सामग्री सहित भारी मात्रा में महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई| लगभग साढे तीन घंटे चली इस  कार्यवाही मे रेलवे ट्रैक के किनारे गरीबी लाइन, झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र एवं सूरज गंज बांस डिपो के पीछे दलदली क्षेत्र में कुप्पो एवं ड्मों में भरा हुआ 4000 किलोग्राम  महुआ लहान एवं 200 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 15 प्रकरण कायम किए गए| 13 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं दो प्रकरणों में विवेचना में लिए गए| 

जप्त शराब एवं अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है | कार्यवाही के दौरान  एसडीओपी श्री महेंद्र मालवीय थाना प्रभारी श्री राम स्नेही चौहान ,आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू ,पुलिस उपनिरीक्षक श्री पंकज वाडेकर सहित आर आई एवं पटवारी गण, आबकारी, नगर सैनिक एवं पुलिस बल शामिल रहा |

कोई टिप्पणी नहीं