भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में आरक्षक की पत्नी ने लगाई फांसी
भिंड - (हसरत अली) - सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती इलाके में एक आरक्षक की 30 वर्षीय पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली है। पति नॉकरी पर है। वह अपने सास-ससुर दो बच्चियों के साथ ससुराल में रह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बना शव पीएम के लिए भिजवा कर मामला जांच में ले लिया है।
सिटी कोतवाली प्रभारी उदल सिंह यादव ने बताया रमा पत्नी आशीष शर्मा ने शनिवार को देर शाम अपने घर के दूसरी मंजिल के कमरे पर बसेरी के निवाड़ से फांसी का फंदा बनाकर छत के कुड़े से खुदकुशी कर ली है।
मोके पर पहुची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला जांच में ले लिया है। घटना स्थल पर पहुचे जितेंद्र छवाई व गीता सिकरवार ने बताया कि रमा की शादी 2013 में आशीष के साथ हुई थी।
मृतका का मायका ग्वालियर में है। आशीष वर्तमान में पुलिस में है। उसकी ड्यूटी हाई कोर्ट ग्वालियर में चल रही है। आशीष को दो बच्चियां भी है जिनकी क्रमशः उम्र 4 साल एवं छोटी बेटी 3 साल की है।
कोई टिप्पणी नहीं