Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का शव कमरे में मिला


भिंड -(हसरत अली) -  देहात थाना अंतर्गत ग्राम पुर में एक 55 वर्षीय अविवाहित वृद्ध का शव उसके ही कमरे से पुलिस बरामद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है की सुबह 10 बजे तक ये गांव में ही देखे गए। शनिवार दोपहर बाद इनको कमरे में लोगों ने मृत देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम के लिए भिजबाया और मामला जांच में ले लिया है।

एएसआई सुरेश दत्त मिश्रा ने बताया कि हीरा सिंह पुत्र स्वर्गीय मातादीन नरवरिया निवासी ग्राम पुर अपने ही घर में मृत पाए गए है। पंचनामा बनाकर पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।आगे मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। 

फिलहाल बुजुर्ग की मौत अभी संदिग्ध है। दामाद केशव गोलू  और संजीव ने पुलिस  को बताया हीरा सिंह की शादी नहीं हुई थी। इनके सगे संबंधी भी बहुत दूर के रिश्ते से अपने-अपने अलग रहते हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर गांव पंचनामा बनवा कर शव का पीएम करवाया गया  आगे की तफ्तीश के लिए पुलिस ने मामला जांच में लिया। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट के इंतजार के बाद कुछ कहने की स्थिति में है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं