भिण्ड - गुपचुप तरीके से समुदायिक भवन में स्थापित की गई डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को पुलिस ने हटवाया
भिंड- (हसरत अली) - फूफ क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे तमन्ना पंचायत अंतर्गत में कुंवर गढ़ गांव में एक सामुदायिक भवन पर शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात को गोपनीय तरीके एक विशेष समुदाय के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी गई। शनिवार अल सुबह जब दूसरे पक्ष के लोगों ने देखा तो तनाव पैदा हो गया।
इस पर दूसरे समाज के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि समुदायिक भवन सभी समाजों का है। लेकिन विशेष समाज के लोग इस पर अपना विशेषाधिकार मान रहे थे। देखते ही देखते दोनों समाज आमने-सामने आ गए तनाव बढ़ते ही सूचना पर पहुंचे संबंधित थाना प्रभारी ने प्रतिमा हटाने का प्रयास किया। तभी एक समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिस जवान और सरपंच पति घायल हो गए। इसी बीच प्रशासन ने शक्ति और लचीला रुख अपनाते हुए प्रतिमा को जैसे-तैसे वहां से हटाकर जप्त कर लिया और 1 दर्जन से अधिक लोगों को उपद्रव फैलाने के सिलसिले में मामले पंजीबद्ध भी किए हैं।
थाने फूफ से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर इटावा की ओर रोड किनारे बसे कुँअरगढ़ गांव में एक सामुदायिक भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा समाज के लोगों ने रात चोरी-छिपे स्थापित कर दी थी तनाव फैलता देख संबंधित थाना प्रभारी रविंद्र सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे स्थिति को कंट्रोल में करते हुए संबंधित अधिकारी के पहुंचने का इंतजार किया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम उदय सिंह सिकरवार , तहसीलदार प्रमोद गर्ग और एसडीओपी सुरेंद्र तोमर ने दल के साथ प्रतिमा हटाने का प्रयास किया लेकिन एक विशेष समाज के लोगों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस जवान सुरेश यादव को सिर में पत्थर लगा। वही सरपंच की पत्ती बच्चू लाल यादव भी घायल हो गए। हालात को काबू करने जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह नवल एसपी मनोज सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों को समझा कर मामले शांत किया।
*प्रतिमा हटाने, लाठी डंडे से विरोध करती रही महिलाएं*
चोरी छुपे रात प्रतिमा स्थापित करने के बाद जब प्रशासन मौके पर हटवाने पहुंचा तो महिलाएं लाठी-डंडे से खड़े होकर नारेवाजी कर विरोध करती रही। रोड पर भी धरना देकर बैठ गई यहां तक कि एक्सपी कलेक्टर को भी डंडा जमा दिखा कर धमकाने का प्रयास किया। लेकिन अधिकारियों ने बमुश्किल आधा में अपनी सूझबूझ से हालात को कंट्रोल कर लिया।
*विरोध करने वालों पर हुआ मामला पंजीबद्ध, पांच गिरफ्तार*
गुपचुप तरीके के समुदाय भवन में रात रखी गई मूर्ति को हटाने के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिस पर पुलिस ने सरपंच की फरियाद पर 17 लोगों के खिलाफ नामजद मामला पंजीबद्ध किया है। वही डीएसपी हेड क्वार्टर मोतीलाल की देख रेख में गांव से 5 को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया है।
कथन -
कुँअरगढ़ गांव में सामुदायिक भवन प्रांगण में डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति रात को लोगों ने बगैर परमिशन स्थापित करने का प्रयास किया है मैंने मूर्ति को वहां से हटवा दिया है। और कुछ लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जिसमे चार को गिरफ्तार किया है। बाकी सब शान्ति है ।
उदय सिंह सिकरवार( एसडीएम भिंड)
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं