भिण्ड - हाईटेंशन से लगा करेंट युवक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
भिंड - (हसरत अली) - अटेर थाना अंतर्गत ग्राम परा में 18 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया गया है वह अपने खेतों में पानी दे रहा था। खेत के करीब से निकली 11 केवी के पोल में प्रवाहित होते करंट ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर अवस्था में परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश उर्फ गोलू पुत्र रामबाबू राठौर निवासी परा सोमवार दोपहर अपने खेतों में पानी दे रहा था। तभी हाईटेंशन 11 केवी के पोल में उतरते हुए करंट की चपेट में आ गया। करंट इतना भयंकर था कि गोलू मूर्छित होकर गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विद्युत कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता रामबाबू राठौर ने बताया 11kv हाईटेंशन के पोल में पिछ्ले काफी दिनों से करंट उतर रहा था। जिसकी स्थानीय लोगों ने विद्युत महकमे को शिकायत भी की थी। लेकिन कोई संगान में नही लिया गया। आज सोमबार को इसी कारण यह बड़ी घटना हुई।
भिंड से हजरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं