भिण्ड - लक्ष्मण को लगी शक्ति, श्रीराम ने किया विलाप, श्रोताओं की हुई आंखें नम
भिण्ड- (हसरत अली) - श्रीरामलीला कला एवं श्रीमां दुर्गा रामलीला मण्डली द्वारा ग्राम पिडोरा में विगत दिनों से श्रीराम लीला चल रही है। बुधवार आयोजित रामलीला में लक्ष्मण शक्ति व कुंभकरण वध का लीला मंचन किया गया। जिस समय लक्ष्मण को शक्ति लगी उस वक्त श्रोताओं ने नम आंखों से नाटक मंचन को खूब सराहा और कलाकारों को वाहवाही भेजी।
बताना होगा कि लंका में युद्ध के दौरान जब रावण अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध करने के लिए भेजता है तो मेघनाथ ब्रह्माशक्ति बाण से लक्ष्मण जी को मूर्छित कर देता है। भाई को मूर्छित देख श्री राम विलाप करते हैं। इसी दौरान वैद्य के बताने पर हनुमान जी द्रोणगिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाते हैं। वैद्य बूटी लक्ष्मण को पिलाते हैं और उनकी मूर्छा भंग हो जाती है। श्री राम लंकापति रावण के भाई कुंभकर्ण का बध कर देते हैं। तभी ग्रामवासी रामलीला मंचन में इतने संजीदा हुए कि लक्ष्मण शक्ति का दृश्य देख भावविभोर हो गए।
मंच पर अभिनय करने वालों में श्री राम की भूमिका में बबलू बिधौलिया, लक्ष्मण की भूमिका में विजय मिश्रा , हनुमान के रूप में भरत समाधिया, अंगद की भूमिका में हरिदास जोशी, जामवंत की भूमिका में श्याम सुंदर, रावण के लिए महेश समाधिया, मेघनाथ रामानंद उपाध्याय, वेदसुरजन की भूमिका में दीप उपाध्याय , अहम किरदार निभाया।
*सैंथिया ने किया सभी कलाकारों का सम्मान*
तभी लोकसेवा केंद्र भिंड के संचालक एव समाजसेवी व पूर्व वरिष्ठ पार्षद सत्यनारायण सैंथिया सत्ते ने रामलीला मंच के सभी कलाकारों का फूल मालाओं से सम्मान किया।
रामलीला मंचन प्रोग्राम में बतौर अध्यक्ष महेश समाधिया, उपाध्यक्ष देव नारायण ओझा भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संयोजन बृज किशोर समाधिया द्वारा कराया गया। मंच का संचालन भरत समाधिया ने किया।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं