भिण्ड - भव्य मंदिर निर्माण हेतु जमुवाय माता गर्भगृह का हुआ भूमि पूजन
भिंड - ( हसरत अली) - श्री बालाजी धाम परिसर में एक भव्य मंदिर क लिए गुरुवार जमुवाय माता के गर्भ गृह का भूमि पूजन किया गया। अब श्रद्धालु यही कर सकेंगे कुलदेवी माता के दर्शन। दो घंटे चले इस अनुष्ठान में बतौर मुख्य अतिथि श्री संत कृपाल सिंह एवम विशिष्ट अतिथि श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर दूधादारी जी महाराज उपस्थित रहे।
यहाँ बता दें कि कछवाह समाज की कुलदेवी का भव्य मंदिर राजस्थान में है। अधिकांश यहां के लोगों को वहां तक पहुंचने में अधिक समय लगता है। भक्तों का मानना था कि हमारे क्षेत्र में भी माता का भव्य मंदिर का निर्माण हो। जिससे विवाह एवं बालक जन्म पर पूजन होता रहे ओर लोग आसानी से यहां पर कर सकें।
वहीँ समाज के लोगों बडी संख्या में मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि समर्पित की है और आगे भी निधि एकत्रित करने का संकल्प लिया है। भव्य मंदिर के निर्माण में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के समथिंग खर्च आएगा।
इस मौके चौकी वाले महन्त कुंज बिहारी महाराज एवं महंत बजरंग शरण जसावली, महंत राम अवतार सिंह, अमित प्रताप सिंह, गंभीर सिंह, दलबीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं