Top News

होशंगाबाद - कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवक संगठन म प्र की वार्षिक बैठक सम्पन्न


 

होशंगाबाद- (मनमोहन राजपूत) - जिले के पशुपालन विभाग से प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवकों की वार्षिक बैठक काली मंदिर बाबई में आयोजित की गई ।
 जिसमें पशुपालन विभाग के उपसंचालक महोदय, योजना प्रभारी डॉ राजेन्द्र शर्मा उपस्थित हुए । जिसमें कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता द्वारा विभागीय समस्या से अवगत कराया।
जिसमें मुख्यरुप से टेकिंग और टीकाकरण की राशि, वत्स प्रोत्साहन की वर्ष 17-18 ,19 की राशि, इनफ पार्ट 2 की समस्या और वेकसीनेटर की समस्या रही ।
इन सभी समस्यायों से अवगत कराया गया और उपसंचालक महोदय ने समस्या का निराकरण भी किया।
संगठन ने कोरोना महामारी में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवक द्वारा सेवा की गई थी ऐसे कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

बैठक में संगठन ने आगे की रणनीति भी बनाई । संगठन के अध्यक्ष गम्भीर सिंह राजपूत ने न्यूज़ टुडेज 24 को बताया की कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता केन्द्र सरकार और  राज्य सरकार की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।
शासन द्वारा जो गौ शाला संचालित की जा रही है उसमें और विभागीय कार्य में 60% भूमिका कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवको की है ।
संगठन ने मांग की है सरकार विभाग में रिक्त पदों पर और गौ शालाओं में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवको को नियुक्त कर मानदेय दिया जाय ।
 गौ सेवक पिछले कई सालों से पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं पर शासन कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवको की और ध्यान नहीं दे रही है।
संगठन का प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करायेगे।
बैठक में जिले के सभी सक्रिय कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवक शामिल हुए ।
बैठक की अध्यक्षता गम्भीर सिंह राजपूत ने की उमाशंकर चौधरी, शंकरलाल रघुवंशी, राकेश मालवीय कमल कीर हमीद ख़ान आदि सभी सदस्य शामिल हुए।

द्वारा प्रकाशनार्थ - 
गम्भीर सिंह राजपूत
अध्यक्ष
कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौ सेवक संगठन म प्र।

कोई टिप्पणी नहीं