Top News

भिण्ड - ऑटो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत


भिंड - ( हसरत अली) -  पिथनपुरा थाना अंतर्गत आमने-सामने ऑटो बाइक की भिड़ंत में दीखनपुरा निवासी 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।  मृतक ग्रहगांव से अटेर रोड भिंड कथा में शामिल होने आ रहा था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ऑटो चालक अबनीष भदौरिया ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार दीखतपुरा निवासी  अशोक पुत्र रामाधार अपने गृह गांव से सुबह ऑटो में बैठ कर अटेर रोड भिंड स्थित के के भट्टा वाली गली मैं अपने रिश्तेदारों के यहां हो रही राम कथा सुनने आ रहा था। तभी  सामने से आती हुई बाइक ने ग्राम मसूरी के पास टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी के  ऑटो से निकलकर एक एंगल मृतक के सिर में घुस गया  जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और ऑटो पलट ती हुई खंती में जा गिरी। सूचना पर पहुंची 100 डायल ने उसे जिला चिकित्सालय  पहुंचाया जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दर्दनाक मौत में  परिजनों का  रो रो कर बुरा हाल है। बरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला पर जांच शुरू कर दी है।  घटना दोपहर  12:00 बजे की बताई जा रही है। 


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं