Top News

भिण्ड - शिक्षक और दलाल से अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बंध में बातचीत का ऑडियो वायरल


 

भिंड -(हसरत अली) -  शिक्षक और दलाल से अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बंध में बातचीत का ऑडियो वायरल, प्रशिक्षक की 645 रु प्रतिदिन के भुगतान पर होना है नियुक्ति । 

वायरल ऑडियो में दलाल अजय एवं असवार के शिक्षक जगदीश प्रसाद कुशवाह के बीच हुई प्रति शिक्षक भर्ती डेढ़ लाख रुपये की डील । 

शिक्षक ने बताया शिक्षा अधिकारी तोमर साहब और भी ट्रेडे स्कूलों में करवा देंगे चालू,एक बार नियुक्ति होने के बाद अगली साल की भी मिलेगी गारंटी नहीं हटाएंगे अगले वर्ष,चिंता मत करो डिईओ करेंगे नियुक्ति रुपिया लगेंगे बस।



 नोट - न्यूज़ टुडेस 24 वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता ।



कोई टिप्पणी नहीं